logo

गोण्डा 10 दिवसीय 56वां प्रभु झूलेलाल महोत्सव आज से शुरू मालवीय नगर स्थित श्री झूलेलाल धर्मशाला में हर वर्ष भांति इस व

गोण्डा 10 दिवसीय 56वां प्रभु झूलेलाल महोत्सव आज से शुरू

मालवीय नगर स्थित श्री झूलेलाल धर्मशाला में हर वर्ष भांति इस वर्ष भी 56वां प्रभु झूलेलाल चालिहा महोत्सव का भव्य आयोजन रविवार को आरती के बाद शुरू हो गया। 14 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रातः एवं रात्रि में भजन आरती होगी 17 से 19 अगस्त प्रातः 5:00 बजे नगर में प्रभु झूलेलाल जी की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 20 अगस्त को रॉयल पैलेस मैरिज हाल में सांस्कृति कार्यक्रम संपन्न होगा।
21 अगस्त को गोरखपुर से आए संत साईं श्री रविदास जी द्वारा भजन संध्या व मेंधावी छात्र-छात्राओं एवम सिंधी समाज के वृद्ध जनों को सम्मानित किया जाएगा।
23 अगस्त को प्रभु झूलेलाल जी की शोभायात्रा झूलेलाल धर्मशाला से प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण झांकियां होगी शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए सरयू नदी करनैलगंज मैं विसर्जित होगी।
इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के सभी छोटे, बड़े,बच्चे व वृद्ध लोग शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम की एक खास बात और है कि सिंधी समाज के सभी जन 56 साल से आपस में मिलजुल कर धूम धाम से यह त्यौहार मनाते आ रहे हैं।
कार्यक्रम की पूरी जानकारी सिंधी समाज के दोनो मुखिया जी ने AIMA MEDIA के वरिष्ठ पत्रकार प्रतीक कुमार सिंधी जी को दी।

48
4739 views
  
1 shares